आज सांसद उन्मेश पाटिल शिवसेना UBT में होंगे शामिल…

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल आज यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उद्धव गुट में शामिल होंगे. ये जानकारी शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दी है.

संजय राउत ने ‘X’ पर लिखा, ‘जलगांव के वर्तमान सांसद उन्मेश पाटिल और पूर्व मेयर करण पवार आज मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना परिवार में प्रवेश कर रहे हैं. वो दोपहर 12 बजे शिवसेना (UBT) में शामिल होंगे.

कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल अपना टिकट कटने से नाराज थे. पाटिल ने कल ही मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इससे पहले वो सांसद संजय राउत से भी मिले थे. बीजेपी ने जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल की जगह स्मिता वाघ को टिकट दिया है. कल उन्मेश पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा था कि वो अपना फैसला कल विस्तार से बतायेंगे.

एक तरफ जहां टिकट कटने वाले बीजेपी सांसद के शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल होने की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ एकनाथ खडसे की बीजेपी में एंट्री की भी चर्चा है. जलगांव जिले की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है.

इस बीच उनके प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले विधायक मंगेश चव्हाण ने बताया कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल शिवसेना (UBT) गुट में नहीं जाएंगे. जलगांव लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद उन्मेश पाटिल ने कहा था कि वह बीजेपी के साथ रहेंगे, शायद यही बात कहने के लिए वह मातोश्री गए होंगे, इस पर विधायक मंगेश चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है.

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …