भीषण आग: राखी मंडी में दुकानें व झोपड़ियां जलकर खाक

कानपुर: रायपुरवा थानाक्षेत्र के अफीमकोठी राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में कुछ झोपड़ियों व दुकानों को भी ले लिया। जिससे आग और फैल गई। काले धुएं का गुबार छाने लगा। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

राखी मंडी में झोपड़ियां और दुकानें बनी हुई है। मंगलवार सुबह पत्ते में लगी आग ने कबाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे भीषण आग लग गई। इस दौरान दर्जनों दुकानें व झोपड़ी जलकर खाक हो गई। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है। पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।

 

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …