वृंदावनमय हुई शाम,अखिल भारतीय हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड ने आयोजित किया होली मिलन व सम्मान समारोह 

हरदोई : अखिल भारतीय हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड ने होली मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया।वृंदावन से पधारे युगल जोड़ी सरकार (राधाकृष्ण) जी का भव्य स्वागत हुआ।
देर शाम अखिल भारतीय हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वावधान में होली मिलन उत्सव के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों को वृंदावन से आये हुये पटके पहनाकर व राधा कृष्ण के नाम के सांचो से तिलक, चंदन लगाकर सम्मानित किया गया।
बोर्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता पांडेय एवं पदाधिकारी गणों द्वारा वृंदावन से आई युगल जोड़ी सरकार का धूमधाम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बोर्ड के सरंक्षक अमित बाजपेयी व अरविंद पांडेय द्वारा श्री राधा कृष्ण की युगल जोड़ी सरकार की पूजा अर्चना करके की गई। स्थानीय कलाकारों द्वारा बरसाने की होली,मयूर नृत्य,फूलों की होली व विभिन्न विशेष प्रस्तुतियां दी गईं जो आकर्षण का केंद्र रहीं। बोर्ड की सभी सक्रिय महिला पदाधिकारी गणों व सदस्यो को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बरसाने से लायी गयी राधा रानी चुन्नी पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सुमित श्रीवास्तव भानु ने किया व उनके द्वारा बोर्ड के सभी वरिष्ठ पुरुष पदाधिकारियों व सदस्यों को पटका पहनाकर व तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों की श्रेणी  में बोर्ड के सदस्यों में मुख्य रूप से गीतिका चतुर्वेदी,नीरज दीक्षित, सोहिनी दीक्षित,अवि पांडेय, कालिन्द्री वैश्य, लक्ष्मी मिश्रा,स्तुति सिंह, स्वाति सिंह,अमन कुमार गुप्ता,हर्षित मिश्रा,सेक्टर प्रभारी एएसवीवी भाजपा,सुनील सक्सेना,धर्मेन्द्र पाल, सन्दीप सक्सेना,मनीष शुक्ला,सुनील पन्त,शिवप्रकाश त्रिवेदी पत्रकार ,विनय मिश्रा,अरुण अवस्थी ,धीरज दीक्षित,विमलेश दीक्षित,मनोज गुप्ता, सुधांशु रंजन श्रीवास्तव, सुचित्रा मिश्रा आदि सैकड़ो की संख्या में सदस्य विशेष रुप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Check Also

जानें आज का राशिफल

Rashifal :आज रात्रि 08:01 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने …