मथुरा। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मथुरा में स्कूटी सवार व्यापारी पर हमला बोल दिया। व्यापारियों से नकाबपोश बदमाश ने करीब 18 लाख रुपए के जेवर और ढाई लाख रुपए की नकदी लूट ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
बता दें, जिले के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 19 पर शुक्रवार की देर रात बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक तंतूरा निवासी सोनू वर्मा अपनी दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 19 पर जाते ही बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
जैसे ही बदमाशों को मौका मिला तो उन्होंने स्कूटी को रोक लिया और पिता-पुत्र से ढाई लाख की नकदी, 18 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए और विरोध करने पर बदमाशों ने हथियारों से लहूलुहान कर दिया।
The Blat Hindi News & Information Website