लखनऊ : खाने पीने की सामग्री में होने वाली मिलावट पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है। बुधवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक की। जिसमें निरीक्षण का व्यौरा देते हुए सहायक आयुक्तखाद्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने होली पर्व को लेकर जिले में अभियान चलाने व छापेमारी के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि बड़े खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाये तथा जरूरत पड़ने पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की सहायता भी ली जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले आईपीएल मैंच में जो कैटरिंग की सेवा प्रदान करेगें उन सभी खाद्य व्यवसायियों द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता व शुद्धता बनाये रखने के लिए अभी उन्हें निर्देशित करें।बैठक में अमित कुमार अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, राघवेन्द्र सिंह एडीसीपी, संतोष कुमार अपर सांख्यकीय अधिकारी जिला उद्योग केन्द्र, हर्षित त्रिपाठी अपर जिला कृषि अधिकारी,सतीश कुमार यादव सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम,हरीश कुमार वरिष्ठ निरीक्षक बाप एवं माप,विशाल यादव एईएलडीए अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक आबकारी विभाग,अरविन्द पाल बघेल आबकारी निरीक्षक विजय तिवारी डीपीओ बाल विकास एवं पुष्टाहार, परवेज अख्तर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य एवं रसद विभाग, डा. रवि पाण्डेय उपमुख्य चिकित्साधिकारी,प्रताप विक्रम सिंह उम्मीद संस्था,अभिषेक श्रीवास्तव कन्ज्यूमर गिल्ड उपभोक्ता संघ,संदेश कुमार मौर्या औषधि निरीक्षक,केजीएमयू की वरिष्ठ डायटिशियन,शालिनी श्रीवास्तव एवं आईण्टीण्कॉलेज की प्रो. नीलम कुमारी सहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
उप्र के बहराइच के किसानों की 50 हजार टन हल्दी खरीदेगी बाबा रामदेव की कंपनी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट (ओडीओपी) योजना का असर …