मस्जिद कोहना पीर बाबा पर तरावीह का पहला दौर मुकम्मल*:- मुर्तजा अली

लखनऊ  : मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के अंतर्गत मस्जिद कोहना पीर बाबा पर आज तरावीह में कुरआन सुनने का पहला दौर मुकम्मल हो गया ।जिसमें हज़ारों लोगों ने शिरक़त की । मस्जिद के सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि शहर में बहुत कम मस्जिदें हैं जहाँ पांच पारे की तरावीह होती है तिजारत पेशा रात में ड्यूटी करने वालों की सहूलियत के लिये पिछले बीसयों साल से यहाँ पाँच पारे की तरावीह होती है जहाँ रोज़ेदार इबादतों के ज़रिये अल्लाह को राज़ी करने की कोशिश करते हैं ।नमाज़ के बाद क़ारी साहब ने मुल्क़ और प्रदेश के साथ साथ पूरी दुनिया में अमन चैन ,ग़रीबों, यतीमों,पीड़ित लाचार,बेसहारा लोगों की ख़ुशहाली के लिये दुआ की तथा बताया कि इस मुबारक माह में अल्लाह की ख़ास रहमत बंदो पर उतरती है ।फ़िलिस्तीन के लोगों के लिये ख़ास दुआ की गयीं ।शीरीनी देने के बाद जनाब मुर्तज़ा अली इमरान खान, रियाज अहमद, ने शासन-प्रशासन के सहयोग हेतु शुक्रिया अदा किया ।मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा अकबर नगर के विस्थापित परिवार सहित अन्य ज़रूरत मंदो की मदद के लिये 500 राशन किट जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ से वितरित कराया गया ।मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के सदर अहमद राजा साहब सेक्रेटरी मोहम्मद मुस्तकीम नायब सदर साबिर खान साहब आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरक़त की ।

Check Also

उप्र के बहराइच के किसानों की 50 हजार टन हल्दी खरीदेगी बाबा रामदेव की कंपनी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट (ओडीओपी) योजना का असर …