29 जुलाई 2021 का राशिफल:- जानिए आज का अपना भाग्यफल…..

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 29 जुलाई का राशिफल।

मेष:- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। भौतिक सुख-संपदा में बढोत्तरी के योग हैं। सेहत में सुधार होगा।

वृषभ:- घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको कामयाबी की तरफ ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम तथा कारोबार पहले से बहुत बेहतर है।

मिथुन:- धनागमन होता रहेगा। वाणी पर कंट्रोल रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। सेहत पहले से बेहतर, प्रेम के हालात बेहतर और व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है।

कर्क:- सितारों की भांति चमक रहे हैं। जिस चीज की आवश्यकता होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी।

सिंह:- मन परेशान रहेगा। खर्च बेहद अधिक हो सकता है, इतना कि कर्ज के हालात आ जाए।

कन्‍या:- रुका धन वापस प्राप्त होगा, आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी

तुला:- शासन-सत्‍ता पक्ष की मदद प्राप्त होगी। उच्‍चाधिकारी खुश होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य के हालात पहले से बेहतर है।

वृश्चिक:– भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सेहत में सुधार, प्रेम के हालात मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छे नजर आ रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु:- जोखिम भरा वक़्त है। चोट लग सकती है। किसी समस्यां में पड़ सकते हैं। हालात प्रतिकूल हैं। सेहत पर ध्‍यान दें।

मकर:- जीवनसाथी का सानिध्‍य प्राप्त होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। सेहत में सुधार होगा। प्रेम और कारोबार के अच्छे हालात नजर आ रहे है।

कुंभ:- दुश्मनों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम तथा कारोबार व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन:- अक्रामक बने रहेंगे। यह अक्रामकता आपको कामयाबी भी दिला रही है। सेहत की स्थिति अच्‍छी है।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …