व्यापारी को पैसो से भरा बैग गिरा, सकुषल लौटाया
बाराबंकी : कोतवाली नगर अन्तर्गत देवा टैक्सी स्टैंड के पास एक व्यापारी का गिरा पैसों से भरा बैग, स्टैंड के संचालकों ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए व्यापारी को सकुशल लौट आया उसका बैग। सीतापुर निवासी मोहम्मद शादाब जो कपड़ा दुपट्टा आदि का कारोबार करते हैं वो शुक्रवार को एक ई रिक्शा से बाराबंकी से देवा की ओर जा रहे थे तभी शहर स्थित पुलिस अतिथि गृह के सामने देवा टैक्सी स्टैंड के पास उनका बैग गिर गया व्यापरी को पता भी नही चला। तभी टैक्सी स्टैंड के संचालक आदिल अहमद खान के कर्मचारियों ने रोड के किनारे एक बैग पड़ा देखा उस बैग को रिजवान अहमद रेनू एवं सुनील मिश्रा ने उठाया और बैग को खोल तो देखा कि उसमें पैसे भरे हुए हैं। उन्होंने तुरंत पास में खड़े व्यक्तियों से पूछा कि बैग किसका है तो लोगों ने कहा कि वह सामने ई रिक्शा जा रहा है उसी से यह गिरा है रिजवान अहमद और सुनील मिश्रा ने मोटरसाइकिल से ई-रिक्शा का पीछा करते हुए महिला पुलिस थाने के सामने ई रिक्शा को रोका और जा रहे व्यापारी से पूछताछ की पूछताछ में व्यापारी ने बाग में रखे हुए पैसे कागज और चैन में रखी हुई टाफियो के बारे में बताया तो टैक्सी स्टैंड के कर्मचारियों ने मिलान किया बैग में रखी चीजों को सही पाया तो यह आभास हुआ कि बैग इन्हीं का है रिजवान अहमद और सुनील मिश्रा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग में रखे 132000 रुपए और सामान व्यापारी को सकुशल लौटा दिया जिससे वहां पर खड़े लोगों ने काफी प्रशंसा की व्यापारी ने अपना बैग और पैसे प्रकार के धन्यवाद व्यक्त किया।
पुरानी रंजिष को लेकर चले लाठी डण्डे, कई जख्मी
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पुरानी रंजिश में दो पक्षों में लाठी डन्डे लोहे के राड चले मची भगदड एक पक्ष टैªक्टर लेकर अमनियापुर गांव की तरफ भगा तो दूसरे पक्ष ने अपनी बाइक ट्रैक्टर के सामने डाल दी। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली भवानिन नीम के पास गहरी खन्ती में पलट गया। जिसके चालक मातादीन, भाई भवानी, पंकज दीक्षित परागी आदि गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया जंहा भवानी व परागी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र को 108 एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर में गम्भींर अवस्था में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र वीरेंद्र, शिवा, विनय, विजय आदि भी चोटिल हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया है कि दोनों पक्षों के चोटिलों का उपचार कराया जा रहा है। मातादीन आदि ने कोटवाधाम चैराहे पर पहले धीरेन्द्र को पीटा उसके बाद दूसरे पक्ष ने परागी भवानी आदि की पिटाई की है। एक पक्ष की तहरीर मिली है दूसरे पक्ष की तहरीर अभी नहीं आयी है। थाना प्रभारी ने कहा है कि दोनों पक्षों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।