शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, लगे शिव जी के जयकारे

बीकापुर- अयोध्या  महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को बीकापुर तहसील क्षेत्र भक्ति के रंग में सरोबोर दिखाई दिया। जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों की भीड़ क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों पर सुबह से ही उमड़ी रही। महिला श्रद्धालु भक्तों की तादाद शिव मंदिर में ज्यादा दिखाई दी। ओम नमः शिवाय जाप, भजन कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन हुआ। कहीं पर भक्तों ने लंबी कतारों के साथ महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया तो कहीं पर धूमधाम से शिव बारात निकालकर श्रद्धालु भक्ति भाव से डीजे के धार्मिक गानों पर थिरकते नजर आए। बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के बैती कला में स्थित प्राचीन महा मंगलेश्वर महादेव धाम में भोर होते ही ग्रामीण क्षेत्र से भक्तों की लंबी भीड़ उमडने लगी। इस पौराणिक शिव स्थल पर मान्यता है कि यहां शिवरात्रि के दिन मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं। आधुनिक संसाधनों से मंगलेश्वर धाम का कायाकल्प यहां के ग्रामीणों में आस्था का घोतक है। मंगलेश्वर धाम में यहां की मान्यता के बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया है कि यहां पर किए जाने वाले विकास कार्यों में अनेक व्यवधान आने के बाद भी यहां का विकास चक्र लगातार जारी है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अनिल सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह राजपूत राजन सिंह विशाल सिंह सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। अयोध्या धाम की कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र तोरो माफी में सीता कुंड पर स्थित रामायण कालीन पौराणिक दुग्धेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महाशिवरात्रि पर यहां पारंपरिक मेला भी लगा, श्रद्धालुओं ने सीता कुंड के पवित्र सरोवर में स्नान करके शिव मंदिर पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना किया। महा शिवरात्रि पर्व पर माझा सोनौरा ग्राम पंचायत के शिवालय में भी यहां के प्रधान सरवन शर्मा के नेतृत्व में धार्मिक आयोजन हुआ। खजुरहट मे प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सोनी के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ शिव बारात निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओ के साथ लोगों ने शिव जी के गाने की धुन पर जयकारे लगाए। बीकापुर कस्बे में स्थित शिव पार्वती मंदिर पर भी श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रही। मौके पर पुजारी पंडित बजरंग प्रसाद उपाध्याय, सभासद राजन पांडे, युवा भाजपा नेता अभिषेक गुप्ता, भरत जी श्रीवास्तव, राहुल शर्मा सन्यासी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। सरेसर में स्थित महादेवन मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान अनिल तिवारी, शिव सहाय कनौजिया आदि मौजूद रहे। इसके अलावा रामपुर भगन चौरे बाजार सराय भनौली सहित सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर स्थापित शिव मंदिरों में भी पहुंचकर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया गया।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …