देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में त्यागी रोड से रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड तक रोड शो किया तो भारी जनसैलाब सड़कों पर उमड़ आया। पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित जनता ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो में ‘सशक्त नारी-समृद्ध नारी’ की झलक दिखी।
रोड-शो में पारंपरिक पहनावों से सजी ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं के जत्थे और लोक-कलाकारों की सांस्कृतिक झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से रोड-शो में हर कोई झूमता-थिरकता नजर आया।
मुख्यमंत्री धामी अभिभूत नजर आए और उन्होंने खुद आम लोगों व कलाकारों पर फूल बरसाते हुए परंपराओं के प्रति अपने अनुराग को अभिव्यक्त भी किया। रोड शो में सभी भगवामय दिखे। तन-मन और वेशभूषा के साथ पूरा रोड शो भगवामय नजर आया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेसकोर्स बन्नू स्कूल देहरादून में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में प्रतिभाग किए।