लखनऊ में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन से मौसम खराब है। शनिवार से रूक-रूककर हो रही बारिश के बाद रविवार को भी तेज बारिश हुई। रविवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इससे ठण्ड बढ़ने की उम्मीद है।

चिकित्सकों ने बेमौसम बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी है। भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष शुक्ला ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बेमौसम बारिश में भीगने से कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चों को भीगने से बचाएं।

Check Also

सीएम योगी ने दी बधाई, प्रेम और भाईचारे का त्योहार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल फितर की सभी प्रदेशवासियों …

21:04