रुद्रपुर अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

गोपेश्वर । कांग्रेस पार्टी चमोली ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए पार्टी के महानगर रूद्रपुर अध्यक्ष पीसी शर्मा पर भाजपा सरकार के इशारे पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

कांग्रेस पार्टी के जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के इशारे पर महानगर रुद्रपुर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया। साथ ही आरोपितों के विरोध में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है जो एक शर्मनाक बात है, जिसका उनकी पार्टी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपितों के विरोध में कार्रवाई नहीं की जाती तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली और सरकार के विरोध में आंदोलन करती रहेगी। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया है।

Check Also

Lok Sabha Election 2024:अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा

नई दिल्ली। भीषण गर्मी और राजनीतिक दलों के एक-दूसरे के खिलाफ तीखे बयानों से भरा …