सरस्वती पूजन कर रोजगार मेले का उद्घाटन करते विधायक रामचंद्र यादव

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 155 अभ्यर्थियों का किया चयन

अमानीगंज-अयोध्या :  कौशल विकास मिशन के तहत सरकार युवाओं को प्रशिक्षण योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है विश्वकर्मा सम्मान आदि योजनाओं के माध्यम से भी रोजगार देने का काम किया जा रहा है देश में सबसे अधिक युवाओं की आबादी है युवा अपने दायित्व का निर्वहन कर राष्ट्र का निर्माण करें उपरोक्त बातें गुरुवार को कौशल विकास मिशन द्वारा रामचरण आईटीआई घटौली में आयोजित रोजगार मेले के उद्घाटन अवसर पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कही।  विधायक ने कौशल विकास मिशन व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से कई बार अभ्यर्थियों को दुखी होना पड़ता है कंपनियां युवाओं का शोषण करती हैं इसलिए अधिकारी इस बात का ध्यान रखें की अभ्यर्थियों को कोई समस्या न उत्पन्न हो। रोजगार मेले में जनपद के 265 से अधिक युवाओं एवं युवतियों ने प्रतिभा किया। सात नियोक्ता कंपनियों के एचआर द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 155 युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले में संस्थान के संस्थापक जगन्नाथ प्रसाद यादव, रमाशंकर मिश्र परमानंद यादव सुशील शुक्ला एवं राजकीय आईटीआई, सेवायोजन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कर्मचारी तथा रामचरण आईटीआई के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …