संत भीखादास रामजस समूह का 39 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया संत भीखादास रामजस समूह का 39 वाँ वार्षिकोत्सव

छात्र छात्राओं ने पेश किए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमानीगंज-अयोध्या :  संत भीखादास रामजस समूह मोहली का 39 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समूह के 8 शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का शुभारम्भ रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य सन्त भीखादास की छत्रछाया में संचालित संत भीखा दास रामजस शिक्षण समूह की संस्थाएं शिक्षा की ज्योति जला रही हैं अनेक छात्र संस्थान में अध्ययन कर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। मेडिकल, कानून और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक मेधावी शिक्षण संस्थान से ऊंचाई प्राप्त कर चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय से क्षेत्र के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया की कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा अर्जित कर देंश और समाज में नाम रोशन करें।  संस्थान के संस्थापक डॉ एनसी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना और उसे निरंतर प्रगति पर ले जाने में क्षेत्रवासियों का हमेशा सहयोग रहा है जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समूह के निदेशक डा० सर्वेश तिवारी , डा० शैलेष तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ देव कुमार दुबे ने किया। गीत प्रभु श्री राम आयें है पर संस्थान के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अभिनय विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अभिनय से समारोह का माहौल राममय हो गया और लोग राम आयें हैं गीत गुनगुनाने लगे। संस्थान के विभिन्न संकायों के छात्रों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वार्षिकोत्सव के अवसर पर डॉ रमेश मिश्रा, भवानी फेर मिश्र, संतोष सिंह, आनंद सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, राम अवध दूबे, मनोज दूबे, प्रताप नारायण मिश्र, शिक्षक नेता जय हिन्द सिंह, नीरज मिश्रा, सुधाकर सिंह सहित भारी संख्या में अनेक विद्यालयो के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं सामाजिक लोग एवं संत भीखा दास ग्रुप के विभिन्न कॉलेजों के छात्र उपस्थित रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …