बाराबंकी। लोकसभा चुनाव में इस बार 37 हजार 342 मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। उन्हें बूथ पर जाकर लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए पोलिंग पार्टियां इनके घर पर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगी। लोकतंत्र को मजबूत करने में इन वोटरों की अहम भूमिका रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाई गई व्यवस्था के तहत 80 प्लस उम्र के मतदाताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 23 लाख 11 हजार 846 है। इनमें 12 लाख 30 हजार 990 पुरुप तो 10 लाख 99 हजार 850 महिलाओं के साथ 62 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इनमें से 80 से अधिक उम्र के कुल 37 हजार 342 मतदाता है। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ लोकतंत्र के पर्व में सभी वोटरों की सहभागिता दर्ज कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार इन उम्रदराज मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने की सुविधा मिलेगी।
पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान कर्मचारी पुलिस व वीडिया ग्राफी की निगरानी में चिन्हित इन वोटरों के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे। पांच सदस्ययी पोलिंग पार्टी में माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और वीडियोग्राफी टीम शामिल रहेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि आयाेग द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार 80 से ऊपर आयु के वोटरों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। उम्रवार वोटर निर्धारित किए गए हैं।
आयु वार मतदाताओं पर एक नजर
18 से 19 वर्ष के 27 हजार 949 मतदाता
20 से 29 वर्ष के 4 लाख 76 हजार 387
30 से 39 वर्ष के 6 लाख 38 हजार 925
40 से 49 वर्ष के 4 लाख 33 हजार 300
50 से 59 वर्ष के 3 लाख 84 हजार 314
60 से 69 वर्ष के 2 लाख 28 हजार 544
70 से 79 एक लाख दो हजार 85
80 से 89 वर्ष के 30 हजार 270
90 से 99 वर्ष के 6 हजार 695
100 से 109 वर्ष के 374
120 वर्ष के वोटर तीन
युवा वोटरों की भी रहेगी अहम भूमिका
लोक सभा चुनाव में युवा वोटरों की भी भूमिका अहम रहेगी क्योंकि 18 से 39 वर्ष के बीच युवा वोटरों की कुल संख्या 15 लाख 76 हजार 561 है। ऐसे में विभिन्न पार्टियों की नजर इन पर रहेगी। इन वोटरों का मत प्रतिशत प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा। इनमें 19056 युवा वोटर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के तहत अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।
दिव्यांगों पर रहेगा विशेष फोकस
दिव्यांग वोटरों की संख्या 20 हजार 847 है। इन दिव्यांगों को जहां बूथ पर व्हीलचेयर देने की व्यवस्था रहेगी। वहीं बाहर रह रहे दिव्यांग वोटरों को लाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इन विशेष वोटरों का आयोग द्वारा निर्धारित की गई सुविधाएं घर से लेकर बूथ तक मुहैया कराई जाएंगी।