अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सोमवार को जाएंगे अयोध्या…

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान सोमवार को अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने कहा था कि वह बाद में अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन करने जाएंगे। सूत्रों ने बताया, ‘‘केजरीवाल और मान कल अयोध्या जा रहे हैं। उनके साथ उनका परिवार भी होगा।’’

Check Also

बंगाल में पुलिस के निचले स्तर पर है भारी भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई जांच

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पुलिस के निचले स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो …