झांसी । झांसी से कानपुर जा रही चार पहिया वाहनों से भरी मालगाड़ी गुरुवार की सुबह पटरी से उतर गई। इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए लाइन को क्लियर कराया। हादसे के चलते लगभग दो घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें लेट हो गईं। झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अब पूरी तरह से यातायात शुरू करवा दिया गया है।झांसी से कानपुर जा रही मालगाड़ी के चार पहिए गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे झांसी स्टेशन के पास अचानक बेपटरी हो गए। कर्मचारियों के द्वारा यह सूचना अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही झांसी डीआरएम दीपक कुमार सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। डीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया था, जिसके चलते तीन डिब्बे प्रभावित हुए थे। जिस लाइन पर हादसा हुआ है, उस पर यातायात भी काफी रहता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल टीम को बुलाकर ट्रैक क्लियर करने का काम शुरू किया गया। जिसमें बेपटरी हुए डिब्बे को ट्रेन से काटकर अलग किया गया और लाइन पर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।
The Blat Hindi News & Information Website