राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते एसडीएम
बीकापुर विधान सभा में 410 बूथों पर 6 फरवरी तक घूमेगी एलईडी वैन
सोहावल-अयोध्या: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बीकापुर विधान सभा में चल रही वोटर एल ई डी वैन सभी 410 बूथों पर 6 फरवरी तक घूमेगी। जहां क्षेत्र के बी एल ओ और सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। मतदान की निष्पक्षता का डेमो मतदाताओं से कराएंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इसमें सहयोग करें । बुधवार को तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से हुई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह अपील करते हुए प्रशासन ने जन प्रतिनिधियों को चुनावी आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। भाजपा मंडल महा मंत्री अरुण तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, कांग्रेस जिला सचिव लाल मोहम्मद, अपनादल एस प्रदेश सचिव शत्रोहन वर्मा, सपा विधान सभा महासचिव विजय प्रकाश रालोद जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी तहसीलदार विनोद चैधरी आदि की मौजूदगी में उप-जिलाधिकारी ने बताया कि पहली बार विधान सभा में प्रति हजार महिलाओ की संख्या में बढ़ोत्तरी मिली है जो पहले 896 होती थी।वह अब 927 तक जा पहुंची है।
The Blat Hindi News & Information Website