कानपुर: गोविंद नगर थानाक्षेत्र में दादानगर फ्लाईओवर में काम कर रहे समांतर पुल में निर्माण कार्य में लगी क्रेन के ड्राइवर की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों के मुताबिक नशे के हालत में ड्राइवर ने लापरवाही के चलते युवक को कुचल दिया। मृतक बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी अंकुश पांडे है। युवक की मौत स तीन बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया
Check Also
कानपुर में अब 150 कमरे वाला बनेगा टाटा का ताज होटल
• अतिथियों के लिए 150 कमरे और दो रेस्तरां, एक बार व वेलनेस सर्किल के …