झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची ईडी…

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित जमीन घोटाले मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज(सोमवार) ईडी की टीम दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची। दक्षिण दिल्ली के शांति निकेतन स्थित हेमंत के आवास पर ईडी के पहुंचने से हलचल तेज हो गई है।

सीएम हेमंत सोरेन आवास में ही मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है। अचानक ईडी ने आवास पर छापेमारी की है। 20 जनवरी को सोरेन से ईडी ने उनके आवास पर करीब सात घंटे पूछताछ की थी।

 

Check Also

भीमताल बस हादसे में लापरवाही पर परिवहन निगम की आरएम निलंबित

हल्द्वानी । नैनीताल जनपद के भीमताल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार …