न्याय यात्रा: जलपाईगुड़ी से आज फिर होगी शुरू….

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के विश्राम के बाद रविवार दोपहर को फिर से अपने सफर पर निकल पड़ेगी। लोकसभा चुनाव से पहले 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में पहुंच चुकी है। राहुल गांधी आज जलपाईगुड़ी से यात्रा के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा 25 जनवरी की सुबह असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश की थी। कूचबिहार में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी दो दिन के ब्रेक के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए थे।
इस बार की यात्रा का आकर्षण हर दिन होने वाली पदयात्रा और ‘डोनेट फॉर न्याय’ अभियान होगा, जिसमें क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रति किलोमीटर एक पैसा न्यूनतम की सहायता राशि दान दी जा सकेगी। इसमें सहायता के अनुरूप राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट से लेकर एक भव्य किट तक शामिल है, जो कि 67,000 से ज्यादा की सहायता राशि पर प्रमाणपत्र सहित एआईसीसी की ओर से दी जाएगी।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …