शरद पवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मिला निमंत्रण…

Ram Mandir Invitation: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. इस निमंत्रण को लेकर शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया. पत्र के जरिए शरद पवार ने उन्हें बताया कि 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी उसके बाद समय निकालकर वे सहजता से दर्शन के लिए आएंगे. साथ ही लिखा तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पुरा हो जाएगा
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पवार जाएंगे अयोध्या

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए NCP प्रमुख शरद पवार को निमंत्रण भेजा है. इस निमंत्रण का पत्र के जरिए जवाब देते हुए शरद पवार ने पहले तो उन्हें बुलाए जाने के लिए चंपत राय को धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो 22 जनवरी के कार्यक्रम के समापन के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आएंगे.

 

Check Also

बंगाल में पुलिस के निचले स्तर पर है भारी भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई जांच

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पुलिस के निचले स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो …