हरदोई। राघौपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक टेंट हॉउस के गोदाम में भीषण आग लग गईं, आग की सूचना पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ऐसे में ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से करीब चार घंटे बाद बुझाया जा सका। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा सकता है।
बताते चलें राघोपुर चौराहे पर मिलन टेंट हॉउस एण्ड साउंड सर्विस की दुकान जाकिर चलाता है। रविवार की रात्रि मिलन टेंट हॉउस और उसी में जुत्ता चप्पल, पेप्सी का गोदाम है। रात्रि करीब 8 बजे अचानक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गईं। आग की लपटे और धुआं निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी तो व्यापारी ने गोदाम में जाकर देखा कि उसमें लपटे उठ रही है।
आग बुझाने में आस पड़ोस के लोगों ने पानी से बुझाने की कोशिश की लेकिन आग अपने विकराल रूप ले रही थी। तभी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गईं। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और करीब चार घंटे से आधिक के समय के बाद आग बुझाई जा सकी।