हरदोई। डीएससीएल शुगर मिल हरियावां से चीनी लोड कर निकला ट्रक बरगावां गांव के पास पहुंचते ही बेकाबू हो गया। मकान के सामने खूंटे में बंधे गोवंश को रौंदते हुए वह उसी मकान में जा घुसा। हादसे में गोवंश की वहीं पर मौत हो गई। गनीमत रहा कि जिस मकान में ट्रक घुसा था,वहां के लोग कहीं गए हुए थे,वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया है कि गुरुवार की आधी रात में ट्रक डीएससीएल शुगर मिल हरियावां से चीनी लोड कर शहर की तरफ आ रहा था,लेकिन रास्ते में ही हरियावां थाने के बरगावां पहुंचते ही वह बेकाबू हो गया और रजनीश पुत्र जगदीश के दरवाज़े पर बंधे गोवंश को रौंदते हुए उसी के मकान में जा घुसा। इस तरह हुए हादसे में गोवंश की वहीं पर मौत हो गई। साथ ही रजनीश के मकान का अगला हिस्सा टूट गया। बताया गया है कि रजनीश के मकान में कोई नहीं था,वे लोग कहीं होली मिलने गए हुए थे। कहा जा रहा है कि रजनीश के घर वालों के बाहर रहने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरु कर दी है।
The Blat Hindi News & Information Website