बदायूं: रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत होने वाली गेहूं की खरीद के लिए शासन की ओर से नीति में बदलाव किया है। इस बार एक अप्रैल के स्थान पर 15 मार्च से जिले में गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके अलावा इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य में भी सरकार द्वारा 150 रुपये की वृद्धि की है। गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाएगी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिले में इस बार 15 मार्च 2024 से गेहूं केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग द्वारा क्रय केंद्रों के प्रस्ताव मांग जा रहे हैं। साथ ही क्रय एजेंसियों को गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किए गए हैं।
आगामी 20 जनवरी तक क्रय केंद्रों का निर्धारण जिलाधिकारी के अनुमोदन द्वारा कराया जाना है। उन्होंने बताया कि गेहूं बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीएएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसका पंजीकरण किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कराया जा सकता है।
वहीं धान खरीद वर्ष 2023-24 में किसानों के किए गए पंजीकरण को गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 में प्रयुक्त किया जाएगा। विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों के आधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में ही भुगतान हो सकेगा।