108 फीट लंबी अगरबत्ती गुजरात से अयोध्या पहुंची…

आयोध्या: आयोध्या में 22 तारीख को प्रभु श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले नवनिर्मित मंदिर की सजावट और तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आए दिन चौंकाने और दंग कर देने वाली खबरें आ रही हैं। राम मंदिर को लेकर एक से बढ़कर एक प्रयोग हो रहे हैं जो अपने आप में कीर्तिमान रच रहे हैं। इन्हीं प्रयोगों में एक बड़ा प्रयोग है 108 फीट लंबी अगरबत्ती का भी जिससे एक बड़ी इतिहास आयोध्या में रची जा सके।
बता दे कि श्री राम मन्दिर के लिए गुजरात से अयोध्या 108 फीट लंबी अगरबती लायी गई हैं जिसका स्वागत राम भक्तों ने भेलसर चौराहे पर जमकर किया हैं ।यह अगरबती प्राण प्रतिष्ठा के लिए अर्पित की जायेगी। इस अगरबत्ती को 108 फीट लंबी और गोल आकर में बनाई गई है। अगरबती की लागत करीब 5 लाख है। इसकी सुंगध 15 से 20 किलोमीटर तक होगी। यहां बुधवार को भाजपा जिला महामंत्री अशोक कसौधान, राज प्रताप सिंह , विनय लोधी , मालिक राम लोधी, आदर्श गुप्ता ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री श्याम भक्ति मंडल की ओर से महेश साहू, सुधीर सिंघल, विष्णु अग्रवाल, मनीष चौरसिया अशोक गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई डुबकी,पीपल के पेड़ की परिक्रमा

वाराणसी । धर्म नगरी काशी में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र …