काशी के डोमराज को मिला रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण

वाराणसी । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने काशी के डोमराज ओम चौधरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता भेजा है। समारोह में न्यास ने डोमराज को आदर के साथ बुलाया है।

डोमराज के मीरघाट स्थित आवास पर अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ डोमराज के मीरघाट स्थित आवास पर जाएंगे और खुद निमंत्रण देंगे।

गौरतलब हो कि डोमराज ओम चौधरी के दिवंगत पिता स्वर्गीय जगदीश चौधरी को भारत सरकार ने मरणोपरान्त पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। डोमराजा के तौर पर जगदीश चौधरी का काशी और आसपास के क्षेत्रों में काफी सम्मान रहा है। जगदीश चौधरी 26 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर सांसद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान प्रस्तावक भी रह चुके हैं।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …