अयोध्या: रूम हीटर और ब्लोवर की मांग में हुआ जबरदस्त इजाफा…

अयोध्या। सुबह कोहरा और रात में बढ़ती गलन ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। आलम यह है कि दिन का तापमान भी अब सामान्य से नीचे लुढ़कता जा रहा है। न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच थम गया है। ठंडक बढ़ने के साथ ही लोग अलाव, रूम हीटर व ब्लोवर को सहूलियत के साथ ही उपयोग में लाने लगे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रानिक बाजार में गर्माहट आई है।

पुराने हो चुके हीटर व ब्लोवर की मरम्मत से लेकर नए उपकरण की खरीदारी बढ़ी है। बाजार में 500 से लेकर तीन हजार तक के उपकरण इन दिनों उपलब्ध हैं। घरों में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव से ज्यादा लोग रूम हीटर व ब्लोवर को पसंद करते हैं। धुंए के झंझट से जहां लोगों को छुट्टी मिल जाती है, वहीं पर्याप्त गर्माहट भी मिलती है। चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान संचालक अशोक गुप्ता ने बताया कि इन दिनों रूम हीटर और ब्लोवर के अलावा गीजर की मांग में भी तेजी आई है।

उनके यहां 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के हीटर व ब्लोवर उपलब्ध हैं। इसमें कई वैरायटी है। तीन राड वाले हीटर को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

चिकित्सक बोले, सावधानी से करें हीटर का इस्तेमाल
मेडिकल कालेज के फिजिशियन ओमवीर सिंह बताते हैं कि अगर आप रूम हीटर को चलाते समय सावधानी नहीं बरतेगें तो यह जानलेवा हो सकता है। सर्दियों के सीजन में कई लोग रजाई और कंबल के पास रूम हीटर को रखना पसंद करते हैं। यह गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

ऐसा करने से उनमें आग लग सकती है। इससे एक बड़ा हादसा हो सकता है। सांस के रोगियों को कमरा बंद करके रूम हीटर नहीं चलाना चाहिए। ऐसे में कमरे का आक्सीजन लेवल गिर जाता है, जिससे मरीज का दम घुटने लगता है।

Check Also

नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने रामलला के किये दर्शन

अयोध्या। नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन किये। बोले प्राण …