अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वो महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने फूलमाला पहनाकर किया। इसके बाद पीएम मोदी धर्म पथ पर पर पहुंच गए जहां उनका रोड शो शुरू हो चुका है।
पीएम मोदी के स्वागत में अयोध्यावासी फूले नहीं समा रहे हैं। कोई उन्हें दूसरा राजा विक्रमादित्य तो कोई उन्हें अवतार कह रहा है। पीएम मोदी की सभा में बिहार का श्रवण शाह लोगों के बीच आकर्षण बना हुआ है।
हनुमान का रूप धारण किये श्रवण सिर पर ढाई किलो का मुकुट व ढाई किलो का गदा लेकर पहुंचा है। पूरे शरीर पर नमो-नमो लिखवा रखा है। जय श्रीराम के साथ हर हर मोदी के जयकारे लगा रहा है। पंडाल में मौजूद हर एक शख्स श्रवण के साथ फोटो खिंचाने को बेताब दिख रहा है। श्रवण ने बताया कि वह पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है
The Blat Hindi News & Information Website