दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को दी जलाने की धमकी…..

रामपुर: दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जलाकर मारने की धमकी दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का कहना है कि कुछ साल पहले उसकी शादी दिल्ली के रहने वाले अनमोल से हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद से ही ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसको जलाकर मारने की धमकी दी। साथ ही विवाहिता ने ससुर पर छेड़खानी करने का आरोप भी लगाया है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …