बरेली। पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के लड़कों ने पिता पुत्र को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिसमें एक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रेमनगर के भूड़ निवासी युनुस साबरी पुत्र हसीन मियां ने बताया उनकी भांजी को पड़ोस में रहने वाले तंजीम का बदायूं निवासी रिश्तेदार बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था जिसमें आरोपी जेल भी गए थे। मंगलवार को आरोपी युवक तंजीम के घर आया हुआ था।
उन लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी तंजीम, तसलीम और यासीन समेत आधा दर्जन लोग हाथों में लोहे की रॉड, लाठी-डंडा लेकर आ गए और उसके भाई याकूब को पीटने लगे। युनुस और उसके पिता हसीन मियां बचाव करने गए तो आरोपियों ने उनको भी पीटा। जिससे सर में रॉड लगने से युनुस गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां यूनुस की हालत गंभीर बताई जा रही है