भारत में आए HMPV के मामले सामने

कोरोना वायरस के बाद अब देश में एक नया वायरस देखने को मिला है। देश में HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। हाल ही में नागपुर में इस वायरस के मामले सामने आए है। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात हो गई है। लगातार ये वायरस फैलता जा रहा है।

केंद्र सरकार का कहना है कि इस वायरस के आने से देश में करना वायरस जैसी स्थिति नहीं बनेगी। गौरतलब है कि नागपुर से पहले बेंगलुरु और तमिलनाडु में दो दो मामले सामने आए है जबकि अहमदाबाद में एक मामला देखा गया है। बता दें कि नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज़ों की पहचान की गई है। ये मरीज़ क्रमशः 13 और 7 साल के हैं। स्वास्थ्य उपसंचालक शशिकांत शंभरकर ने बताया कि इन दोनों संदिग्ध मरीजों का रिकॉर्ड जांच के लिए एम्स नागपुर भेजा जा रहा है।

स्वास्थ्य उपनिदेशक शशिकांत शंभरकर के अनुसार, “नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज 7 साल का है और दूसरा 13 साल का है।” शंभरकर ने एएनआई को आगे बताया, “निजी अस्पताल में इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दोनों मरीजों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इन दोनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए एम्स नागपुर भेजी जा रही है।”

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी दिया बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी इन मामले के सामने आने के बाद बयान जारी किया है। जेपी नड्डा ने सोमवार को वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि एचएमपीवी वायरस नया नहीं है। इस वायरस का पहला मामला वर्ष 2001 में सामने आया था। 2001 के बाद से ही ये पूरी दुनिया में फैलता रहा है। ये वायरस सांस के जरिए शरीर में जाता है और हर आयु के लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस वायरस का असर सर्दी और बसंत ऋतु में अधिक देखने को मिलता है।

Check Also

समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती …