फंदे पर लटककर युवक ने दी जान,पत्नी को बताया जिम्मेदार……

बरेली: बारादरी क्षेत्र के हरुनगला में युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक की जेब में सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग और जहरीला पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई है। विसरा सुरक्षित किया गया है।

हाफिजगंज के गांव भरसड़ा निवासी धर्मपाल (40) के बड़े भाई रामचंद्र ने बताया कि 16 साल पहले इज्जतनगर क्षेत्र निवासी कुसुम के साथ उनके भाई की शादी हुई थी। डेढ़ साल पहले मौसेरे भाई राजकुमार ने कुसुम को भगा कर शादी कर ली थी। वह दोनों हरुनगला में किराये के मकान में रहते थे। आरोप है कि उसके भाई धर्मपाल को बुलाकर दोनों ने मारपीट कर फंदे पर लटका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …