कानपुर देहात। ठंड के मौसम में पड़ रहे कोहरे से सड़क हादसों में इजाफा होने लगा है। मंगलवार रात कदौरा से मौरंग लादकर एक डंपर कानपुर की ओर जा रहा था। तभी अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ ओवरब्रिज पर आगे चल रहे डंपर से भिड़ गया।
जिससे डंपर सवार ताजुद्दीन (25) निवासी जहांगीरपुर थाना सट्टी व पारस कुमार (20) निवासी बकेवर डेयरी थाना बकेवर इटावा घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई। जहां ईएमओ डॉ. निशांत पाठक ने दोनों को म्रत घोषित कर दिया। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है।
The Blat Hindi News & Information Website