कानपुर: गोविंदनगर थानाक्षेत्र में स्थित टैंको रबर फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंचह लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।