एडीए ने जारी किया ‘हमारी अयोध्या‘ का बैच
नगर आयुक्त ने मण्डलायुक्त को लगाया प्राधिकरण का बैच
अयोध्या : मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये ‘हमारी अयोध्या‘ का बैच अयोध्या विकास प्राधिकरण से जारी किया गया है। इस अवसर पर नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह ने मण्डलायुक्त को हमारी अयोध्या का बैच लगाया। इस बैच को जारी करने के उद्देश्य को बताते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि आज हमारी अयोध्या का बैच प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है इसके पीछे यह उद्देश्य है कि जितने भी अयोध्या के हमारे नागरिक है वह सभी इसको पहने तथा इसके माध्यम से अपनत्व की भावना से प्रेरित होकर जो भी काम अयोध्या में हो रहे है उसको बेहतर ढंग से बनाये रखने तथा साफ सफाई का ध्यान रखने आदि भावनाओं सहित नागरिक समझ को बढ़ाने के लिए और आधुनिक अयोध्या जो विकसित हो रही है उसकी जागरूकता के दृष्टिगत इस बैच को लांच किया गया है। हम सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करेंगे कि सभी इस बैच को पहने और अपनी अयोध्या को अपनाये तथा इसे अपना स्वयं का शहर माने। इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को बैच लगाया गया।
The Blat Hindi News & Information Website