खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पूर्व सांसद  डॉ. निर्मल खत्री

लाइफ केयर व अतुल इलेवन ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

अयोध्या प्रीमियर लीग 9 के दूसरे चरण में खेले गये दो क्वार्टर फाइनल मैच

अयोध्या : डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व. राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग 9 के दूसरे चरण में आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। आज के दिन के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ0 निर्मल खत्री व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनुज जैन का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर किया। आये हुए अतिथियों ने स्व0 राकेश चन्द्र कपूर के चित्रपर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। निदेशक सै0 सुबहानी व आयोजन उपाध्यक्ष, दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथियों को मैदान में ले जाकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करवाया। दिन का पहला मैच बहराइच क्रिकेट क्लब व लाइफ केयर लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहराइच क्रिकेट क्लब की टीम 18वें ओवर में 89 रन पर ही ऑल आउट हो गये। बहराइच क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अमितेश ने 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 22 रन, अभिषेक ने 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 16 रन , और पंकज ने 1 चौके की मदद से 15 रन बनाये। लाइफ केयर के गेंदबाज अभिषेक, रोहित, सत्यम, अभिषेक रोशन, ने 2-2 विकेट और अतुल व यश ने 1-1 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइफ केयर लखनऊ की टीम ने 7.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लाइफ केयर लखनऊ के बल्लेबाज प्रियांशु ने 6 चौके, 2 छक्के की मदद से मात्र 22 गेंद में 53 रन बनाये और रितुराज ने 14 रन बनाये। बहराइच के गेंदबाज रंजीत ने दो विकेट हासिल किये इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु को दिया गया। दिन का दूसरा मैच और टूर्नामेन्ट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच अतुल इलेवन लखनऊ और एस0के0वी0 क्लब के बीच खेला गया। एस0के0वी0 क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15वें ओवर में ही 80 रन पर ऑल आउट हो गई। एस0के0वी0 क्लब के बल्लेबाज प्रतीक 6 चौका और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाये और हर्षवर्धन ने 17 रन बनाये। अतुल इलेवन के गेंदबाज आयुष व मिलन ने 3-3 विकेट , शैलेन्द्र ने 2 व शिव ने 1 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अतुल इलेवन लखनऊ की टीम 10 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अतुल इलेवन लखनऊ के बल्लेबाज मोहित ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाया और अतुल ने 15 रन बनाये। एस0के0वी0 क्लब के गेंदबाज नितिन, प्रतीक और मजहर ने 1-1 विकेट हासिल किये । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष को दिया गया । मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर गगन जायसवाल, शोभित कपूर, तेजन्दर पाल सिंह टिंकल, अमीर चन्द्र जायसवाल, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, अंकुश गुप्ता, अखिलेश पाठक, उमा शंकर जायसवाल, अमित सक्सेना, पंकज तिवारी, सचिन सरीन, संदीप वैश्य, सुमित सिंह, मो0 बिलाल, मो0 हमजा , राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …