मथुरा। मथुरा में 10वीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने एक इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि लड़की ने बुधवार को राजमार्ग पुलिस थाना क्षेत्र में एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि लड़की ने अपने परिवार को बताया कि एक साइबर कैफे का मालिक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। कुछ दिन पहले जब लड़की वहां गई थी तो साइबर कैफे के मालिक ने उसका एक वीडियो बना लिया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
The Blat Hindi News & Information Website