शेयर बाजार में जबरदस्त आया उछाल…..

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 अंक पर पहुंच गया।

दोपहर के कारोबार में निफ्टी 21,006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 25 शेयर लाभ में और 24 नुकसान में कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में थे। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों ने रेपो दर के मोर्चे पर यथास्थिति का स्वागत किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद Repo Rate को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने के फैसला का ऐलान किया। आरबीआई के इस फैसले के आते ही शेयर बाजार में रौनक छा गई

Check Also

डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 82.92 पर पहुंचा…

मुंबई। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी कोषों की निकासी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती …