कानपुर: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने से महिला की मौत….

कानपुर: कानपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, महिला को बुखार आने पर परिजन रावतपुर थानाक्षेत्र के चौरसिया मार्केट स्थित डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही महिला के मुंह से खून निकलने लगा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इधर, महिला की मौत के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजन हंगामा कर रहे। रावतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …