लखनऊ: रहीमाबाद थानाक्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मणखेड़ा मोड़ के समीप शनिवार को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक इंटरमीडिएट के छात्र पर गोली चला दी। छात्र का कहना है कि वह घर से स्कूल की तरफ जा रहा था। इसी बीच हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। हालांकि, इस हमले वह बाल-बाल बच गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए तब हमलावर घटनास्थल से भाग निकले। पीड़ित छात्र ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिसे रहीमाबाद पुलिस ने बदलवा दिया। देर शाम छात्र पुलिस के दबाव में कोई कार्रवाई न चाहने की बात कहकर शिकायत वापस ले ली।
ग्राम अटेर मजरा ससपन गांव निवासी हरिद्वार प्रसाद होमगार्ड हैं। उनका बेटा सचिन कुमार गहदों स्थित चन्द्रशेखर आजाद इण्टर काॅलेज में इंटरमीडिए का छात्र है। बताया कि शनिवार सुबह बेटा साइकिल से कॉलेज जा रहा था। जब बेटा लक्ष्मणखेड़ा मोड़ पर पहुंचा तभी पहले से खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। किसी तरह वह बच गया, गोली साइकिल के हैंडल के ऊपर से निकल गई। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकले।
The Blat Hindi News & Information Website