मंत्री गणेश जोशी ने एसएसबी परिसर में किया पौधरोपण

पिथौरागढ़ । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ दौरे के दौरान गुरुवार को 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने एसएसबी के पौधरोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ जरूरी हैं।

इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा।अभी तक 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट की ओर से 6573 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस मौके पर उप कमांडेंट जय प्रकाश कुमार, इंस्पेक्टर बरखा निरंकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …