कानपुर: बिल्हौर के मकनपुर रोड पर सड़क हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतका चमनगंज थाने थे तैनात थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
सोमवार सुबह महिला कांस्टेबल गदीरून निशा सिद्दीकी पुत्री स्व. मोलाबक्स निवासी थाना चमनगंज कानपुर नगर जो मकनपुर तिराहे से टैक्ट्रर पर बैठकर मकनपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में रहीमपुर करीमपुर ठेके से आगे टैक्ट्रर अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया।
जिससे उसमे बैठी महिला होमगार्ड गदीरून निशा सिद्दीकी घायल हो गईं। जिन्हे सीएचसी बिल्हौर उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
The Blat Hindi News & Information Website