अयोध्या प्रीमियम लीग-9 की ट्रॉफी का हुआ अनावरण
अयोध्या : राकेश चंद्र कपूर मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 की ट्रॉफी का अनावरण आज शहर स्थित एक होटल में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता व अयोध्या विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता का स्वागत आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप खरे का स्वागत आयोजन उपाध्यक्ष दीपेंद्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। वही अतिथि के रूप में पधारे डी.एन. वर्मा का स्वागत निदेशक सैयद सुबहानी ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बताया कि इस आयोजन में विजेता टीम को एक लाख नगद पुरूस्कार व उपविजेता टीम को 51हजार नगद पुरूस्कार व बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर को 21सौ रूपये का नकद पुरस्कार वही मैंन आफ द सीरीज को 51सौ नगद पुरूस्कार दिया जाएगा, इस आयोजन में दस टीमें प्रतिभाग करेंगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमल गुप्ता ने बताया कि यह संस्था आठ आयोजन पहले भी कर चुकी है इस बार नवां संस्करण अयोध्या प्रीमियर लीग के नाम से हो रहा है। जैसा कि हम हमेशा से इस आयोजन को अपना सहयोग देते आए हैं वैसे ही इस बार देंगे। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी, ने बताया कि इस मौके पर गगन जायसवाल, अंकुश गुप्ता, सैयद आसिफ, देवेंद्र मिश्रा, दीपू, उमाशंकर जायसवाल, जमीर राणा, पंकज तिवारी, सुमित राजपाल, मुजम्मिल फिदा, संतोष रावलानी, बिलाल, मोहम्मद हमजा, जानवी प्रसाद पाठक, अम्मार राना, फारूक, एजाज अहमद , आदि लोग मौजूद रहे।