जीव परमात्मा का अंश : राधेश शास्त्री
भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मिणी के विवाह पर हुई पुष्प वर्षा
गोसाईगंज अयोध्या : जनपद के पचगवां तिवारी का पुरवा में रामचंद्र तिवारी जी एवं अशोक तिवारी जी के तत्वावधान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन कथा व्यास राधेश शास्त्री महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया। इस दौरान श्रीकृष्ण व रूक्मिणी के विवाह की झांकी ने सभी का मनमोह लिया ।श्रद्धालुओं ने जमकर पुष्प वर्षा की। कथा व्यास राधेश जी ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भागवत भक्त प्रेमी कृष्ण- रुक्मिणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं, उनकी वैवाहिक जीवन की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। कहा कि जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। कथा में राधेश महाराज जी के द्वारा “आओ मेरी सखियों मुझे मेंहदी लगा दो“……सुंदर कृष्ण भजन पर श्रद्धालुओं ने सुंदर आनन्द उठाया। कथा में मुख्य यजमान सहित पंचमुखी मिश्रा (प्रबंधक), रामसेवक तिवारी, राकेश तिवारी, सियाराम सर्राफ, वासुदेव यादव, अमर बहादुर यादव, रुद्रप्रताप तिवारी आदि श्रद्धालुओं ने भागवत कथा श्रवण किया।
The Blat Hindi News & Information Website