अयोध्या। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शुक्रवार देर शाम यहां अयोध्या पहुंचे हैं। यहां सर्किट हाउस में सबसे पहले उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। शनिवार को प्रातः वह रामनगरी में हनुमानगढ़ी के दर्शनों के लिए रवाना हो गए हैं। अयोध्या आगमन पर अनएडेड स्कूल एसोसिएशन द्वारा सर्किट हाउस में पहुंच कर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का स्वागत करते हुए पंरपरा के अनुसार उन्हें सम्मानित किया गया।
राज्यपाल एसोसिएशन की ओर किए गए स्वागत से अभिभूत दिखे। एसोसिएशन के वरिष्ठ डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, विधायक राम चन्द्र यादव, बद्री प्रसाद तिवारी, बलवंत सिंह, अजय सिंह, बृजेश यादव, सलिल अग्रवाल, अमित रस्तोगी, प्रतिपाल सिंह पाली, अमनदीप सिंह, आदिल फिरोज, प्रदीप तिवारी, राजकुमार यादव सहित बाबा गोरखनाथ और शक्ति सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। सुबह श्री शुक्ल अयोध्या दर्शन को पहुंचे जहां उनके साथ भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव, डॉ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आदि भी रहे।
The Blat Hindi News & Information Website