प्रयागराज से मुबंई के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..

प्रयागराज: प्रयागराज से मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को लिये रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन से मुंबई तक एक नई ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन का संचालन मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक किया जाएगा. खास बात यह है कि ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. 22 नवंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन मऊ रेलवे स्टेशन पर नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जहां प्रयागराज पहुंचने पर पहुंचने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

‘रेलवे का सौ फीसदी किया विद्युतीकरण’
इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समारोह को सम्बोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ क्षेत्र के निवासियों को मऊ-मुम्बई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) उद्घाटन ट्रेन सेवा के शुभारंभ की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेलवे को देश के विकास की एक बड़ी कड़ी मानते है. रेलवे को ट्रान्सफार्म किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है. रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्टचर को मजबूत किया जा रहा है. इसके लिये रेलवे में निवेश पर विशेष ध्यान दिया गया है. यही वजह है कि नई सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाये जा रहे है.

रेलवे स्टेशनों को बनाया जा रहा वर्ल्ड क्लास
उत्तर प्रदेश में आगामी 50 वर्षों की आवागमन संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए 156 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है. जिसमें मऊ जं. स्टेशन भी सम्मिलित है. इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया था. मऊ जं. स्टेशन के पुनिर्विकास की डिजाइन तैयार की जा चुकी है. आप यदि इस डिजाइन में सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो आपका स्वागत है.

उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे अधिकारी
इस मौके पर श्रम एवं सेवा योजना मंत्री अनिल राजभर, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे. मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, मंत्री उत्तर प्रदेश श्री अरविन्द कुमार शर्मा सहित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …