मेरठ में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत …..

मरेठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में झोलाछाप की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। दरअसल, महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर झोलाछाप डॉक्टर के पास दवाई लेने आई थी। ग्लूकोज लगाते वक्त अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई।

कस्बे की ई ब्लॉक निवासी निशा (40) पत्नी सुरेंद्र रविवार दोपहर पेट दर्द की दवाई लेने के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर के पास गई थीं। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ने निशा को ग्लूकोज लगा दी जिसमें कुछ दवाइयां भी डाली गई।

ग्लूकोज लगते ही निशा की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए इसके बाद परिजन मवाना चिकित्सकों के यहां लेकर पहुंचे परंतु डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …