केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य की जनता से सिर्फ झूठे वादे किए हैं. उन्होंने तेलंगाना के गडवाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीआरएस की सरकार पर हमला किया. शाह ने कहा कि केसीआर ने झूठे वादों का रिकॉर्ड बनाया है. आने वाले विधानसभा चुनाव तेलंगाना के भविष्य को बताएंगे. यहां की जनता को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.
गृह मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के युवाओं से हम कहना चाहते हैं कि वे अब बीआरएस को वीआरएस दे दें. मुख्यमंत्री केसीआर ने किसानों को कोई अधिकार नहीं दिया है. केसीआर की पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है. अमित शाह ने तेलंगाना में पिछड़े की राजनीति को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग अगर कमल के फूल की सरकार बनवाते हैं, तो हमारा मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होने वाला है.