छठ पूजा 2023: अचानक ही रेलवे स्टेशनों पर बढ़ गई भीड़….

छठ पूजा 2023: दिवाली के बाद छठ पर्व पर घर जाने वालों की भीड़ अचानक ही रेलवे स्टेशनों पर बढ़ गई है. ज्यादा संख्या में यात्रियों के घर जाने के चलते ट्रेनें खचाखच भरी नजर आ रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन समेत अब ऐसे ही दृश्य राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर भी नजर आ रहे हैं. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीढ़ उमड़ते देखी जा रही है.

लखनऊ से बिहार जाने वाली ज्यादातर सभी ट्रेनों के जनरल समेत रिजर्व कोच में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि इन ट्रेनों के जनरल कोच में ठीक से खड़े होने की भी जगह नहीं बची है. वहीं छठ पर घर जाने को लेकर यात्रियों में उत्साह की कोई कमी नजर नहीं आ रही है. यही कारण है कि यात्री किसी भी तरह ट्रेन में सवार होकर अपनी मंजिल की ओर निकल रहे हैं.
ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद

इसी बीच लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यात्रियों की भीड़ को बिहार जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करते देखा जा रहा है. इस दौरान जहां ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह खचाखच भरी नजर आ रही है. जिसमें पैर रखने की भी जगह नहीं दिख रही, रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री उसमें सवार होने के लिए दरवाजे खटखटाते और ट्रेन में घुसने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

जिंदगी दांव पर लगा कर रहे सफर

वहीं दूसरी ओर कुछ यात्री अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से ट्रेन में सवार होने को मजबूर हो रहे हैं. छठ पर्व के कारण रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक यात्रियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. स्थिति यह है कि लोग सीट न मिलने पर गेट पर लटककर ही किसी तरह बस घर पहुंचना चाहते हैं

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …